Assam Consumer Court: क्या आप जब सिनेमा हॉल (cinema hall) में फिल्म देखने जाते हैं तो साफ सफाई का ध्यान रखा जाता है? जी हां, गुवाहाटी के भंगागढ़ में गैलेरिया सिनेमा हॉल (Galleria Cinema Hall in Bhangagarh, Guwahati) में एक दर्शक को चूहे (rat) ने काट लिया...फिर क्या मामला कोर्ट तक पहुंच गया और सिनेमा हॉल की लापरवाही मानी गई. कोर्ट ने महिला दर्शक को 67,000 रुपये के मुआवजे का भुगतान 45 दिनों के भीतर करने का निर्देश दे दिया. ये मामला 20 अक्टूबर, 2018 को गुवाहाटी के भंगागढ़ में गैलेरिया सिनेमा का है.
ABP न्यूज के मुताबिक कोर्ट ने कहा कि सफाई बनाए रखना सिनेमा हॉल के मालिक का कर्तव्य है. दरअसल शिकायतकर्ता ने गवाही में कहा था कि सिनेमा हॉल साफ नही था और पॉपकॉर्न और दूसरा खाने का सामान जमीन में पड़ा था, जिसकी वजह से चूहे घूम रहे थे.