Reaction on Union Budget 2023 : 1 फरवरी को यूनियन बजट 2023-24 (Union Budget 2023-24) पर रिएक्शन का दौर जारी है. सोशल मीडिया पर इसे लेकर वोटिंग का दौर भी जारी है. इसी सिलसिले में समाचार वेबसाइट BBC ने भी अपने Twitter अकाउंट पर सवाल पूछकर लोगों के रिएक्शन मांगे. लोगों ने कई तरह के रिएक्शन दिए लेकिन सबका ध्यान जिस प्रतिक्रिया पर गया, वह आकाशवाणी समाचार (Akashvani Samachar) के Twitter हैंडल से दी गई थी
'आकाशवाणी समाचार' नाम के अपने ऑफिशियल Twitter हैंडल से न सिर्फ इस बजट को चुनावी बताया गया बल्कि 0 अंक भी देने की बात कही गई. बस फिर क्या था... Tweet तो कुछ देर बाद डिलीट हो गया लेकिन तब तक स्क्रीनशॉट न सिर्फ वायरल हो गया बल्कि यूजर्स ने भी इसपर जमकर मजे लेने शुरू कर दिए...
Akash Kumar नाम के यूजर ने लिखा- आकाशवाणी समाचार के ट्विटर संचालक अब अंतिम प्रणाम की तैयारी कर रहे होंगे. HR उनको आखिरी प्रेम पत्र लिख चुका होगा.
Ranjan Singh ने लिखा- ब्लंडर हो गया ये तो सावधानी हटी अकाउंट स्विच न करने से घटना घटी...
ब्लंडर हो गया ये तो