दुनिया जैसे जैसे आगे बढ़ रही है, कमाई के नए नए तरीके भी सामने आते जा रहे हैं. अब वाशिंगटन की स्टेफनी मैटो ( stephanie matto ) को ही ले लीजिए. पहले फार्ट बेचकर मालामाल हो चुकी ये मोहतर्मा अब अपना पसीना बेचकर लाखों कमा रही हैं. मैटो का दावा है कि वह पसीने की एक बोतल से चालीस हजार रुपये कमाती हैं. उनकी मानें तो हर रोज वह इससे 4 लाख तक की कमाई कर रही हैं.
Live अपडेट- देश दुनिया की हर बड़ी खबर एक नजर में
बीमारी ने चौपट किया बिजनेस
दैनिक भास्कर की खबर के मुताबिक, मैटो इससे पहले जार में खुद का फार्ट ( stephanie matto fart ) भरकर 74 हजार रुपए की कीमत पर एक जार को बेचती थीं. उनके फार्ट की मांग बढ़ी, तो उन्होंने डाइट भी बदल डाला. ज्यादा फार्ट पैदा करने के लिए मैटो हर दिन 3 प्रोटीन शेक, अंडे और एक ब्लैक बीन सूप का सेवन करने लगी. इस खुराक ने उन्हें बीमार किया और आखिर में उनका बिजनेस चौपट हो गया.
पसीने की बोतल क्यों खास?
मैटो ने बताया कि वह बोतल में पसीना अपने बूब्स का निकालती हैं. एक बोतल पसीना निकालकर भरने में 15 मिनट लगते हैं. ज्यादा गर्मी होने पर एक दिन में वह अपने पसीने की 10 बोतलें भर डालती हैं. उन्हें पसीना भी आम लोगों की तुलना में ज्यादा आता है. अपने एक्स रेटेड अनफिल्टर्ड साइट ( x rated unfiltered site ) से वह इस पसीने को 500 डॉलर के करीब में बेचती हैं.
ये भी देखें- Explainer: तुर्की ने लौटा दिया भारत का गेहूं, रुबेला वायरस या कोई और वजह?
चार घंटे धूप में बैठती हैं
मैटो पसीना निकालने के लिए चार घंटे धूप में बैठती हैं. उनका ऐसा करना बेहद खतरनाक भी हो सकता है.