Viral Video: चलती ट्रेन पर मौत का खेल खेलने वाले एक शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि एक युवक 'Subway Surfers' गेम को रिक्रिएट करने की कोशिश में ट्रेन पर स्टंट कर रहा है. इस युवक को सोशल मीडिया पर कई लोग ट्रोल कर रहे हैं तो वहीं कई लोग इस वीडियो को ही गलत बता रहे. लोगों का कहना है कि ये फेक वीडियो है.
वीडियो को इंस्टाग्राम पर amarbanglaremati नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. ये मामला बांग्लादेश का बताया जा रहा है. इंस्टाग्राम पर वीडियो को कमेंट सेक्शन में एक यूजर ने कमेंट कर लिखा कि 'बांग्लादेश बिगेनर्स के लिए नहीं है.'
फिलहाल, वीडियो की लोगों ने खूब आलोचना की. लोगों का कहना है कि 'ये युवक जान पर खेलकर वीडियो बना रहा है, जो कि पूरी तरह से गलत है.' इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर दो लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं.
इसे भी पढ़ें- Viral Video: जबड़े में दबाया मगरमच्छ को और पटक दिया जमीन पर, फिर...