Robot Sent Message To India: जापान (Japan) के हिरोशिमा (Hiroshima) में जी-7 शिखर सम्मेलन के दौरान एक अलग नजारा देखने को मिला. यहां अंतरराष्ट्रीय मीडिया केंद्र (international media center) में तैनात एक रोबोट (Robot) ने भारतीयों को नमस्ते ('Namaste India') कहा है और उनसे जापान आने के साथ-साथ जापान की संस्कृति के बारे में जानने का आग्रह किया है. है. इसका वीडियो सामने आया है. अंग्रेजी में इस रोबोट का नाम पूछा गया, तो रोबोट ने अपना नाम कोकी यदागिरा बताया है.
हालांकि, कुछ ऐसा ही नजारा वहां एक और देखने को मिला. अंतरराष्ट्रीय मीडिया केंद्र में सुरक्षा के लिए AI और 5G तकनीकों से लैस सुरक्षा रोबोट को लगाया गया है. जो गश्त लगाने के साथ निरीक्षण करता है. साथ ही वास्तविक समय में ऑनबोर्ड कैमरे के जरिये ली गई छवियों का विश्लेषण करता है.