प्रयागराज (prayagraj )में बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने फिल्मी स्टाइल में एक दुकान से 6 लाख की लूट की. गन प्वाइंट पर की ये लूट सीसीटीवी (CCTV)में कैद हो गई. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे बुधवार रात को तीन बदमाश दुकान में एंट्री करते हैं.
ये भी पढ़े :श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर कब है सरकारी छुट्टी, राज्यों ने की घोषणा
तमंचा दिखाकर लूटे 6 लाख
इन तीनों ने अपने चेहरे ढ़के हुए थे. इनमें से दोनों बदमाशों के हाथ में तमंचे थे. दुकान में घुसते ही एक बदमाश ने कैश काउंटर पर बैठे दुकानदार पर तमंचा तान दिया. इस दौरान दूसरा बदमाश कांउटर से कैश निकालकर झोले में भरने लगा. इसी समय दुकान के गेट पर एक ग्राहक आता है. बदमाश उसे तमंचा दिखाकर दुकान के अंदर कर देता है. इसके बाद बदमाश आसानी से 6 लाख कैश पर हाथ साफकर फरार हो जाते हैं.
ये भी देखे :Raigad में संदिग्ध नाव और 3 AK-47 किसकी? डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस ने बताई पूरी कहानी