तेलंगाना के सिद्धिपेट (Siddipet) इलाके में एक "शख्स के विज्ञापन बिलबोर्ड (advertising billboard) से लटकने" का वीडियो गुरुवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.वीडियो वायरल(video viral) होने के बाद पुलिस (police) ने शख्स के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.
ये भी पढ़े:अब कुत्ता पालने पर लगेगा टैक्स, जानें किस नगर निगम ने लिया फैसला?
नशे में धुत शख्स बिलबोर्ड से लटका
मामले की जानकारी बुधवार को मिली थी, जब इस शख्स के बिलबोर्ड (billboard)से लटक जाने की वजह से सिद्धिपेट इलाके में ट्रैफिक जाम हो गया था, और आवाजाही मुश्किल हो गई थी.पुलिस(police) का कहना है कि यह शख्स शराब पिए हुए था, और सार्वजनिक रूप से हंगामा करने के आरोप में उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.
ये भी देखे:LG से मिल CM केजरीवाल बोले- सरकार के काम में दखल दे रहे हैं उपराज्यपाल सक्सेना