Viral video: लड़की ने शादी से इनकार किया तो उसे उसी के घर से किडनैप (kidnapping) कर लिया गया. जी हां..यह मामला रूस (russia) के निज़नी नोवगोरोड इलाके का है. इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है. तस्वीरों में आप देख सकते हैं दो युवक लड़की को जबरन उठाकर ले जा रहे हैं. आजतक की खबर के मुताबिक 18 साल की लड़की बेला रवोयन (bella rovyan) ने 20 साल के अमिक शमोयन से शादी करने से मना कर दिया था. अमिक, बेला से प्यार करता था. उसने ही लड़की का किडनैप किया.
यह भी पढ़ें: Ghaziabad: लिफ्ट में 20 मिनट तक कैद हो गई 3 बच्चियां, डरावना है यह Video
इस घटना के बाद लड़की के पिता ने पुलिस में गुमशुदगी (Missing) का केस दर्ज करवाया था. रूसी इंवेस्टिगेटिव कमेटी के मुताबिक आरोपी अमिक शमोयन को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी का पिता और भाई भी वांटेड लिस्ट में हैं. आरोपी अमिक को रिमांड में लेकर पूछताछ की जा रही है.