Yuzvendra Chahal Sangeeta Phogat Viral Video: अपनी फिरकी से विरोधी बल्लेबाजों के दिल में घबराहट पैदा करने वाले युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) के चेहरे पर घबराहट उस वक्त आ गई जब 25 साल की महिला पहलवान संगीता फोगाट (Sangeeta Phogat) ने उन्हें अपने कंधे पर उठा लिया. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जब संगीता फोगाट (Sangeeta Phogat) ने चहल को कंधे पर उठाकर जोर-जोर से घुमाया तो चहल के पसीने छूट गए. महिला पहलवान उन्हें फिरकनी की तरह घुमाती हुईं नजर आईं. ऐसा लग रहा था कि चहल को बुरी तरह से चक्कर खा गए हैं.
'झलक दिखला जा' की पार्टी का वीडियो
संगीता फोगाट और युजवेंद्र चहल का ये वीडियो 'झलक दिखला जा' की पार्टी का है. दरअसल, इस शो में युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा ने भी हिस्सा लिया और पहलवान बजरंग पूनिया की पत्नी संगीता फोगाट भी इसमें कंटेसटेंट थी.
IPL पर चहल कर रहे हैं फोकस
बात अगर चहल की करें तो 33 साल के लेग स्पिनर बीते लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. उन्होंने अगस्त 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेला था. हालांकि, यजुवेंद्र चहल को बीते साल दक्षिण अफ्रीका दौरे पर गई टीम इंडिया में वनडे सीरीज के लिए शामिल किया गया था, लेकिन चहल ने इस दौरान एक भी मैच नहीं खेला था. यजुवेंद्र चहल की नजरें अब आईपीएल पर होंगी. जहां वो राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए नजर आएंगे. राजस्थान रॉयल्स 24 मार्च को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अपने आईपीएल अभियान की शुरुआत करेगी. हाल ही में बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान किया था और यजुवेंद्र चहल को इससे बाहर रखा गया था.
ये भी पढ़ें: Haryana Weather Update: हरियाणा के कई जिलों में बारिश के साथ गिरे ओले, फसलों को काफी नुकसान