Sanskrit Cricket Commentary Video : अमूमन आपने हिंदी या अंग्रेजी में क्रिकेट कमेंट्री (Sanskrit Cricket Commentary) सुनी होगी. लेकिन सोशल मीडिया पर एक ऐसे कमेंटेटर का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो संस्कृत में क्रिकेट कमेंट्री (Cricket Commentary in sanskrit ) कर रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ बच्चे क्रिकेट खेल रहे हैं. वीडियो के बैकग्राउंड में एक लड़के की आवाज सुनाई दे रही है, जो सुपरफास्ट तरीके से हिंदी या अंग्रेजी में नहीं, बल्कि संस्कृत में क्रिकेट की कमेंट्री कर रहा है. संस्कृत में क्रिकेट कमेंट्री वाला यह वीडियो लोगों को खासा पसंद आ रहा है. लोग उस लड़के और उसकी संस्कृत कमेंट्री के दीवाने हो गए हैं.
ये भी देखें : यूपी के लड़कों को नहीं मिल सकेंगी दुल्हन! दुनिया में आने से पहले ही भ्रूण हत्या
कमेंट्री कर रहा शख्स पूरे मैच का हाल उसी जोश और अंदाज साथ संस्कृत में बता रहा है, जैसे हिंदी और अंग्रेजी के कमेंटेटर सुनाते हैं. संस्कृत में क्रिकट कमेंट्री का यह वीडियो बेंगलुरु का बताया जा रहा है. इस वीडियो को देखकर कुछ लोगों ने तो टीवी चैनल स्टार स्पोर्ट्स और डीडी स्पोर्ट्स को संस्कृत में कमेंट्री शुरू करने की सलाह तक दी है.