महाराष्ट्र के अंबरनाथ (Ambernath) में एक बड़ा बस हादसा होते-होते टल गया. अंबरनाथ पूर्व के ग्रीन सिटी परिसर क्षेत्र में सोमवार को स्कूल के बच्चों से भरी बस पलट गई (School bus overturned). ये हादसा उस वक्त हुआ जब बस बच्चों को स्कूल ले जा रही थी. ड्राइवर बस को रिवर्स करने की कोशिश कर रहा था. इसी दौरान बस अनियंत्रित होकर पलट गई. बस पटलते ही चीख-पुकार मच गई. आनन-फानन मौके पर मौजूद लोगों ने बच्चों को बस से बाहर निकालना शुरू किया. ये पूरी घटना पास लगे CCTV में भी कैद हो गई.
Chennai: CISF जवान ने पेश की इंसानियत की मिसाल, CPR के जरिए शख्स को दी नई जिंदगी
बस में 17 से 18 छात्र थे
हादसे के वक्त बस में करीब 18 छात्र सवार थे. गनीमत ये रही कि किसी बच्चे को चोट नहीं आई. सभी को सुरक्षित निकालना लिया गया. बताया जा रहा है कि बस स्कूल की नहीं, बल्कि निजी बस थी.