दिल्ली से सटे गाजियाबाद (Ghaziabad) के वसुंधरा इलाके में बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाडे़ एसडीएम (SDM) की पत्नी से बीच सड़क पर चेन स्नैचिंग (chain snatching) की वारदात को अंजाम दिया. गले से चेन छीनने के बाद बदमाशों ने महिला को धक्का दे दिया, जिससे वो जमीन पर गिर गईं और फिर बदमाश मौके से फरार हो गये. ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे (CCTV cameras) में कैद हो गई.
ये भी पढ़ें : Turkey Earthquake: तबाही के बीच तुर्की में चमत्कार, 128 घंटे बाद बचाई गई मासूम की जान
जानकारी के मुताबिक, फर्रुखाबाद के एसडीएम संजय सिंह की पत्नी अपने दो बेटों के साथ वसुंधरा में रहती हैं. वो सुबह 11.28 बजे दूध लेने गई थीं, तभी उनके साथ ये घटना हुई. सीसीटीवी फुटेज देखने पर पता चला कि बदमाशों ने महज तीन सेकेंड में घटना को अंजाम दे दिया. अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस उनकी तलाश में जुटी गई है.