Seema Haider: पाकिस्तान से आई सीमा हैदर ने सचिन के साथ ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में तिरंगा फहराया है. हर घर तिरंगा अभियान के तहत उन्होने ये तिरंगा शान से फहराया इस दौरान बच्चों के साथ भारत माता की जय के नारे भी लगाए.
इससे जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सरहद पार से सचिन के प्यार में भारत आई सीमा को भले ही भारत की नागरिकता नहीं मिली हो लेकिन वो भारत माता की जय के नारे के साथ तिरंगा हाथ में लेकर भारतीय होने का सबूत दे रही हैं. वो ये भी जाहिर कर रही हैं कि भारत की संस्कृति से वो पूरी तरह जुड़ गई हैं.
सीमा हैदर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है इस दौरान उनके 4 बच्चे, सचिन और उसके माता-पिता मौजूद थे, सीमा ने तिरंगे की तरह वेशभूषा धारण किया था. उन्होने सिर पर माता की चुनरी बांधी थी और गले में तिरंगे की तरह की चुन्नी लपेटी थी.
Bharatiya Nyaya Sanhita Bill 2023: सिब्बल ने उठाए गृहमंत्री शाह की मंशा पर सवाल