हरियाली तीज के मौके पर महिलाएं पति की दीर्घायु के लिए व्रत कर रही हैं. पाकिस्तान से आई सीमा हैदर ने अपने पति सचिन की लंबी आयु की कामना करते हुए व्रत रखा है.
उन्होने देश भर की महिलाओं को हरियाली तीज की शुभकामनाएं भी दी हैं. उन्होने वीडियो जारी किया है जिसकी शुरुआत जयश्रीराम से की है और अंत में हिन्दुस्तान जिंदाबाद करती हैं.
वीडियो में उन्होने पीएम मोदी और सीएम योगी की तारीफ भी की है. इस दौरान सीमा माथे पर बिदिया और मांग में सिंदूर लगाए पूरी तरह तैयार हैं. पूजा-अर्चना के बाद वो सचिन को तिलक लगाती है और आरती उतार रही हैं.
आपको बता दें कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सीमा हैदर ने सचिन के साथ नोएडा के रबूपुरा स्थित अपने घर में रविवार को तिरंगे जैसी साड़ी, माथे पर जय माता दी लिखी चुनरी पहने तिरंगा फहराया था. इस दौरान उसके साथ चारों बच्चे, सचिन, सचिन के पिता नेत्रपाल और वकील एपी सिंह भी मौजूद थे. सीमा और उसके बच्चों ने हिंदुस्तान जिंदाबाद का का नारा लगाया. साथ ही पाकिस्तान मुर्दाबाद भी कहा.
Seema Haider : जैसा देश वैसा भेष, अंजू ने पाकिस्तान तो सीमा ने भारत में लहराया तिरंगा