भारत में लोगों की अचानक मौत का सबसे बड़ा कारण सड़क दुर्घटनाएं (Road Accidents) हैं. बावजूद इसके हम भारतीय हर साल ट्रैफिक नियम (Traffic Rules) तोड़ने का रिकॉर्ड बनाते हैं. ऐसी ही जानलेवा लापरवाही का एक खौफनाक वीडियो यूपी के लखनऊ (Lucknow) से सामने आया. यहां एक कार चालक की एक लापरवाही से स्कूटी सवार युवक की जान चली गई. पूरा मामला लखनऊ में आलमबाग थाना क्षेत्र के सुजानपुर का है.
Sushmita Sen और Lalit Modi ने कर ली शादी? मीडिया में आईं खबरों में कितना दम?
हादसे की ये पूरी घटना पास लगे CCTV में कैद हो गई. ये घटना बुधवार की बताई जा रही है. वीडियो में देखा जा सकता है कि पप्पू नाम का युवक स्कूटी से अपने घर जा रहा था, उसी दौरान रोड के किनारे खड़े कार सवार चालक ने बिना देखे कार का दरवाजा खोल दिया. कार दरवाजा अचानक खुलने से पप्पू की स्कूटी दरवाजे से जा टकराई और स्कूटी सवार पप्पू रोड पर जा गिरा. आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया. जहां गुरुवार सुबह इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया.
हेलमेट होता तो बच जाती जान !
पूरी घटना में सबके लेने वाली एक और बात है. हादसे के वक्त युवक पप्पू ने भी हेलमेट (Helmet) नहीं लगाया हुआ था. कार के दरवाजे से टक्कर लगने के बाद वो सिर के ही बल गिरा था यदि उसने हेलमेट लगाया होता तो शायद इसकी जान बच सकती थी.
LuLu Mall: लखनऊ लुलु मॉल में नमाज पढ़ने पर FIR, हिंदू महासभा ने किया था विरोध