स्लोवाकिया (Slovakia) में अचानक एक नदी (River) का पानी रहस्यमय ढंग से नारंगी हो गया. अचानक नदी के पानी का रंग बदलने से लोग हैरान हैं. वहीं नारंगी रंग के पानी (River Water Became Saffron) को देखकर लोगों में दहशत का माहौल है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पूर्वी स्लोवाकिया में एक लोहे की खदान के प्रदूषित पानी ने स्लोवाकिया की स्लाना नदी (Slana River) को नारंगी रंग का कर दिया है, जिसकी वजह से वन्यजीवों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है.
गांवों के लोग भी इस आपदा से प्रभावित
हालांकि नदी के रंग बदलने के बाद लोकल अथॉरिटी हरकत में आ गई है. उन्होंने जानकारी दी की वह स्लाना नदी से दूषित पानी को कम करने के लिए प्रयासरत हैं. वहीं नदी के पास बसे गांवों के लोग भी इस आपदा से प्रभावित हो रहे हैं. इसी क्रम में नदी के पास के एक गांव निज्ना स्लाना गांव के लोग भी काफी निराश महसूस कर रहे हैं. गांव में रहने वाले लोगों के मुताबिक, इस वक्त नदी के अंदर कोई भी जीव मौजूद नहीं है, नदी में सिर्फ और सिर्फ लोहे की जंग को बहते हुए देखा जा सकता है.
ये भी पढ़ें: मुस्लिम समझ कर बुजुर्ग की पीट-पीट कर हत्या, BJP की पूर्व पार्षद के पति पर मर्डर का आरोप
पानी में अधिक मात्रा में लोहा मिला
दरअसल, खनन कंपनी रुडने बेन के ने जानकारी दी है कि ये रंग साल 2008 में खनन किए गए एक आयरन पॉकेट का है, जो अभी तक नदी के नीचे मौजूद था, लेकिन बाढ़ की वजह से अब वह ऊपर आ गया है. कंपनी के अधिकारियों ने यह भी बताया कि पानी में अधिक मात्रा में लोहा मिल जाने से पानी का रंग नारंगी हो गया, हालांकि यह जहरीला नहीं है.