Traffic Jam due to Snowfall: बर्फ की हसीन वादियों के बीच कई किलोमीटर लंबा जाम...पहाड़ के ऊपर से नीचे तक फंसी गाड़ियां....ये तस्वीरें आई हैं हिमाचल प्रदेश से...जहां मनाली से सोलंग नाला तक भारी ट्रैफिक जाम देखा गया.
वीकेंड की वजह से उमड़ पड़े पर्यटक
दरअसल, तीन दिन का वीकेंड हो...और हिमाचल में बर्फबारी की खबर आ जाए...तो पर्यटकों का हुजूम उमड़ पड़ता है...यही वजह है कि गुरुवार से ही मनाली और आस-पास के इलाकों में गाड़ियां रेंगती हुईं नजर आ रही हैं. रोजाना लगभग 650 वाहन वाहन मनाली पहुंचे रहे हैं...जिनमें 50 से ज्यादा वोल्वो बसें शामिल हैं.
पार्किंग भी बर्फ से ढक गई
उधर, सोलंगनाला में बर्फबारी के कारण पार्किंग की समस्या हो रही है. पार्किंग बर्फ से ढक गई है. इस कारण वाहन सड़क किनारे ही खड़े किए जा रहे हैं. परिणामस्वरूप ट्रैफिक जाम की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. वीरवार को पलचान से सोलंगनाला तक वाहनों की लंबी लाइन लग गई थी.
पर्यटकों ने उठाया बर्फबारी का लुत्फ
हालांकि घंटों जाम से जूझने के बाद पर्यटक जब सोलंगनाला में बर्फ के बीच पहुंचे तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. पर्यटकों ने शीतकालीन खेलों का लुत्फ लिया. रविवार तक हिमाचल में पर्यटकों का जमावड़ा लगा रहेगा.
ये भी पढे़ं: LPG price cut : LPG सिलेंडर के दामों में कटौती पर विपक्ष हमलावर, कहा- चुनावी जुमला