मध्य प्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व (Panna Tiger Reserve)में कुछ युवक जान जोखिम में डालकर आदमखोर बाघ के साथ सेल्फी (selfie)और फोटो खींचते हुए नजर आए. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें देखा जा सकता है कि सड़क पर टहल रहे बाघ (tiger) को देखकर कुछ लड़के कैसे सेल्फी लेने के लिए उसके बिल्कुल करीब पहुंच जाते हैं. गनीमत ये रही कि बाघ भड़का नहीं, वरना कुछ भी हो सकता था.
ये भी देखे:हवा में उड़ने वाला फूड डिलीवरी बॉय, अब मिनटों में पहुंचेगा आपका खाना
आदमखोर बाघ के साथ सेल्फी
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बाघ जंगल(forest) से होते हुए सड़क पार कर दूसरी ओर जा रहा है. इसी दौरान कुछ युवक अपनी जान जोखिम में डालकर बाघ के करीब जाकर सेल्फी लेने लगते हैं. वीडियो (video)में देखा जा सकता है कि बाघ और लड़कों के बीच का फासला बहुत कम है. इसके बावजूद लड़के खड़े होकर सेल्फी ले रहे हैं. इस दौरान लड़कों ने मोबाइल से बाघ (tiger) का वीडियो भी बनाया, जो अब वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़े:छर्रा BJP विधायक के गुर्गों की करतूत, टोल मांगने पर कर्मचारियों से की मारपीट