Mother - sons Love : मां और बेटे का रिश्ता इस दुनिया का सबसे प्यारा रिश्ता है. और इसी की मिसाल बनते एक मां और उनके दो बेटों की कहानी आज हम आपको सुनाने जा रहें हैं, दरअसल केरल की रहने वाली 87 साल की बुजुर्ग महिला एलीकुट्टी पॉल (Ellikutty Paul, 87 years old), नीलकुरिंजी का फूल (Neelakurinji flower) देखना चाहती थी. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नीलकुरिंजी का फूल 12 साल के अंतराल (12 year gap) में एक बार खिलता है. अपनी मां की इस इच्छा को पूरा करने के लिए उसके दो बेटे रोजन और सत्यम निकल पड़े एक मुश्किल राह पर. सबसे पहले उन्होंने 100 किलोमीटर के दुर्गम रास्ते को अपनी कार से पार किया फिर जब आगे की राह पर गाड़ी नहीं चल सकी तो बेटों ने अपनी मां को कंधे पर बिठाकर आगे की राह तय की. मां और बेटों के प्यार से भरा ये वीडियो अब इंटरनेट पर खूब पसंद किया जा रहा है.