Spain Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें एक विदेशी महिला एक रेलवे स्टेशन पर बैठी गायत्री मंत्र गाती नज़र आ रही हैं. बताया जा रहा है कि यह वीडियो स्पेन के बार्सिलोना स्टेशन का है जहां यह महिला रोज़ सुबह बैठकर गायत्री मंत्र गाती हैं.
ट्विटर पर यह वीडियो Prof.N John Camm नाम के शख्स ने शेयर किया है और लिखा है, “यह इंग्लिश महिला स्पेन में बार्सिलोना रेलवे स्टेशन पर रोज़ सुबह बैठकर गायत्री मंत्र गाती हैं.”
इस वीडियो को डेढ़ लाख से ज्यादा व्यूज़ और हज़ारों लाइक्स मिले हैं. सोशल मीडिया यूजर्स को यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है.
हालांकि गायत्री मंत्र गाती इस महिला के नाम और पेशे के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.