राजधानी दिल्ली में फिर से कंझावला जैसा ही हिट, रन और ड्रैग (Hit-and-Run in Delhi) का मामला सामने आया है. दिल्ली के केशवपुरम इलाके में कार ने स्कूटी सवार दो लोगों को टक्कर मार दी. जिससे एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत गंभीर है.
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक्सीडेंट के बाद स्कूटी सवार एक शख्स गिर गया, जबकि दूसरा कार की बोनट और विंड शील्ड में फंस गया. करीब 350 मीटर तक कार ने (Car dragged man for 350 metres on bonnet) युवक को घसीटा. पुलिस के मुताबिक घटना के तुरंत बाद कार को पकड़ लिया गया.
यहां भी क्लिक करें: Viral video: नोएडा एक्सप्रेसवे पर स्कॉर्पियो से किया खतरनाक 'जानलेवा' स्टंट, पुलिस ने लिया तगड़ा एक्शन