Statue Marriage: पहले प्यार, फिर सुसाइड (suicide) और उसके बाद शादी...! जी हां, गुजरात के तापी जिले (Tapi, Gujarat) में एक ऐसा ही मामला सामने आया है. दरअसल जब एक प्रेमी जोड़े ने अपने-अपने घर शादी के लिए बात की तो घरवालों ने मना कर दिया. फिर क्या गणेश और रंजना (Ganesh and Ranjana) ने अगस्त 2022 में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. अब दोनों के परिजनों ने अपने दोनों बच्चों की मूर्ति बनवाई और फिर शादी कराई. इस दोनों की शादी रीति-रिवाजों का पालन करते हुए कराई गई.
News 24 में छपी खबर के मुताबिक गणेश और रंजना दोनों एक दूसरे से बेहद प्यार करते थे और खबर है कि घरवाले इसका लगातार विरोध कर रहे थे.