असम के कछार जिले से एक अजीबोगरीब घटना देखने को सामने आई है यहां एक पालतू बकरी ने इंसान जैसी संतान को जन्म दिया, जिसे देख स्थानीय लोग हैरान रह गए. हांलाकि बकरी का बच्चे ने पैदा होने के आधे घंटे बाद ही दम तोड़ दिया. यह घटना असम के धोलाई विधानसभा क्षेत्र के गंगापुर गांव की है.
बकरी के बच्चे में मानव जैसी विशेषताएं थीं. इसकी आंखें, नाक और मुंह इंसानों की तरह हैं. उसके कान बकरे के समान थे. यह दो पैरों के साथ पैदा हुआ था. खबर फैलते ही इस बकरी के इस बच्चे की एक झलक पाने के लिए गांव के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.
इससे पहले इसी साल गुजरात के सोनगढ़ में भी एक पालतू बकरी ने बूढ़े इंसान जैसे दिखने वाले बच्चे को जन्म दिया था. इस बच्चे के चार पैरों और कान के अलावा बाकी पूरा शरीर इंसानों जैसा था. बिहार के सीवान में भी इसी साल ऐसा ही मामला सामने आया था.