Students Crossing River In UP: देशभर में भारी बारिश और उससे आई बाढ़ का कहर जारी है. बाढ़ के पानी से गुजरते लोगों के भी कई वीडियोज सामने आये, जिसमें अपनी जान जोखिम में डाल कर लोग एक जगह से दूसरी जगह जा रहे हैं. इंटरनेट पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें स्कूल के स्टूडेंट्स अपनी जान हथेली पर रख कर नदी पार कर रहे हैं.
Prahlad Modi protest: केंद्र सरकार के विरोध में उतरे पीएम मोदी के भाई, जाने क्या है वजह?
वायरल हो रहे इस वीडियो (Viral Video) में देखा जा सकता है कि कैसे स्कूल के छात्र-छात्राएं अपनी जान जोखिम में डालकर उफनती नदी पार कर रहे हैं. इंटरनेट पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. ये वीडियो यूपी के हमीरपुर जिले का है.
ये वीडियो तेलंगाना राष्ट्र समिति (Telangana Rashtra Samithi) के नेता वाई एस राजशेखर रेड्डी (YSR) ने भी अपने ट्विटर (Twitter) हैंडल से शेयर किया है. वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, "यूपी में चंद्रावल नदी (Chandrawal River) पार कर रोज जान जोखिम में डाल रहे छात्र!' वायरल हो रहे इस वीडियो को अब तक 80 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं, जबकि तीन हजार से ज्यादा लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं.