सोशल मीडिया पर स्विगी के डिलीवरी ब्वॉय का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो कस्टमर को सामान देने के बाद दरवाजे के बाहर रखे जूते चुराते हुए दिखाई दे रहा है. ये वीडियो गुरुग्राम का बताया जा रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि स्विगी का डिलीवरी ब्वॉय कस्टमर को पार्सल देने के बाद घर के बाहर कुछ देकर रुकता है और दरवाजा बंद होने के बाद चुपचाप से जूतों को चुरा लेता है.
सोशल मीडिया पर शिकायत करने वाले यूजर से स्विगी ने कहा, "डिलीवरी पार्टनर्स से हम बेहतर की उम्मीद करते हैं." दरअसल, इस मामले की शिकायत करने वाले शख्स का नाम Rohit Arora है जिसने वीडियो पोस्ट किया और उसके कैप्शन में लिखा, "डिलीवरी ब्वॉय ने जो जूते चुराए हैं वो उनके दोस्त के हैं."
वायरल वीडियो में डिलीवरी ब्वॉय सीढ़ियों से ऊपर चढ़ते हुए भी दिखाई दे रहा है और मौका पाते ही दरवाजे के पास रखे जूतों को लेकर नौ दो ग्यारह हो जाता है. इस वीडियो पर यूजर भी कमेंट्स कर रहे हैं.
UP Crime: बांदा में गोश्त खरीदने पर हुए विवाद में युवक की हत्या...पूरा मामला जानकर कांप जाएगी रूह