गलत लेन में ड्राइविंग का अंजाम कितना खतरनाक हो सकता है...इसका ताजा उदाहरण तमिलनाडु के सलेम से सामने आया है...यहां तेज रफ्तार से जा रही एक बस की सामने से गलत लेने में आ रही एक बस की बेहद तेजी से टक्कर हो गई...टक्कर कितना खतरनाक था...उसकी गवाही ये वीडियो दे रहा है.
समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक ये हादसा 17 मई का है...हादसे में 30 लोगों के घायल होने की खबर है..जिन्हें शहर के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है...
गलत लेन की वजह से हुआ हादसा
ये टक्कर बस की गलत लेन में आने से हुई है. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस में बैठे कई लोग विंड स्क्रीन पर आ गिरे. तो वहीं ड्राइवर अपनी अपोजिट साइड में विंड स्क्रीन पर जा गिरता है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि ड्राइवर को सिर में चोट आती है और वो अपना सिर पकड़कर बैठ जाता है. पूरा हादसा बस में लगे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गया था.