UP School Viral Video : उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) के बुलंदशहर (Bulandshahr) से एक शिक्षक (Teacher) की लापरवाही का मामला सामने आया है. यहां के एक सरकारी स्कूल (government school) में एक शिक्षक ने एक छात्रा को स्कूल के क्लासरूम में बंद कर बाहर से ताला लगा दिया (Locked in the classroom). इतना ही नहीं ताला लगाने के बाद शिक्षक अपने घर चले गए. बच्ची के स्कूल में कैद होने का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
ये भी देखें : सचिन पायलट ने सोनिया गांधी से की मुलाकात, सीएम पर सस्पेंस बकरार
दरअसल ये पूरा मामला गुलावठी ब्लॉक के संविलियन सेगड़ा पीर स्कूल (Sanvilian Segra Peer School) का है. वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्ची कैसे रोकर बता रही है कि उसके शिक्षक ने उसे अंदर छोड़कर क्लासरूम में आगे से ताला लगा दिया है. बच्ची जिस क्लॉसरूम में बंद है, उसके बाहर ताला लगा हुआ है. स्कूल के बाकी कमरे भी बंद हैं और स्कूल में इस बच्ची के अलावा कोई और नहीं है.
हालांकि वीडियो वायरल होते ही प्रशासन हरकत में आया और आनन-फानन में क्लासरूम के ताले की चाबी मंगवाकर बच्ची को स्कूल से बाहर निकाला. घटना के बाद से बच्ची के परिवार वाले आरोपी शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
ये भी देखें : ASI ने खोजी 2000 साल पुरानी गुफाएं, मिली विष्णु की दशावतार मूर्तियां