आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव(Lalu Yadav) के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ( Tej Pratap Yadav) ने एक वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में एक यूट्यूबर ( Youtuber) उनका इंटरव्यू (Intervies) लेने उनके घर पहुंचा था, वो तेज प्रताप से कहता है कि आप नाराज हैं क्या? इस पर वो कहते हैं नाराज क्यों है. इसके बाद वो यूट्यूबर से कहते हैं कि अपना माइक और कैमरा बाहर रखकर आइए. इसके बाद पत्रकार तुरंत उनके घर के गेट से बाहर निकल जाता है.
ये भी पढ़ें-Taj Mahal में एंट्री न मिलने से नाराज हुए जगद्गुरू बोले- Muslims को नमाज की परमिशन, हमें एंट्री भी नहीं
इसके बाद वो इस यूट्यूबर के बारे में बताते हैं और कहते हैं कि वो उन्हें बदनाम कर रहा है. इसके बाद वो उस यूट्यूबर का पीछा करते हैं. इसके बाद वो यूट्यूबर अपनी कार से फरार हो जाता है. यूट्यूबर के भागने के बाद तेज प्रताप अपनी टीम के साथ पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के आवास तक जाते हैं. वो वीडियो शूट करते हुए बताते हैं कि ये उसी ( यूट्यूबर) की गाड़ी है, जो मांझी के आवास के बाहर ही लगी है.उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, 'हमारे खिलाफ जीतन राम मांझी के आवास से ही साजिश रची जा रही है.