अपने अनोखे अंदाज के लिए मशहूर तेज प्रताप यादव यादव का नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में उनके साथ एक छोटा बच्चा मौजूद है. यह छोटा बच्चा उनके पिता लालू प्रसाद यादव की हूबहू एक्टिंग करता नजर आ रहा है.
वीडियो में बच्चे ने लालू यादव की मिमिक्री करते हुए कहा, "भागलपुर के लोगों मोदी जी ने आपके क्षेत्र में काम कराया? एयरपोर्ट बनवाने को बोला था. यहां देखो पेड़ आ गए, एयरपोर्ट कहां है? नहीं ना, हमारी सरकार लेकर आओ. पूरा विकास का काम किया जाएगा और बिहार से लेकर दिल्ली तक हमारी सरकार चलेगी."
बता दें कि तेज प्रताप ने मुजफ्फरपुर के अंश मिश्रा की तारीफ करते हुए ट्वीट किया कि मुजफ्फरपुर के अंश मिश्रा जो कि 8 वर्ष का है और कक्षा 6 में पढ़ता है. ये बच्चा इतना प्रतिभाशाली है इसकी कलाकारी देख कर मन मोहित हो गाया. मैं ऐसे कलाकार हमेशा साथ दूंगा बिहार का नाम रौशन कर सके.
ये भी पढ़ें-Viral video: सैनिटरी पैड पर पूछा सवाल, तो IAS महिला अधिकारी बोली- फिर तो कंडोम भी फ्री में देना पड़ेगा
इस बातचीत के दौरान तेज प्रताप यादव ने बच्चे को पर्यावरण के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि खूब पेड़ लगाया करो. जिस पर बच्चा कहता है, कि उसने नानी के घर खूब पेड़ लगाए हैं. साथ ही वह यह भी बोलता है कि पेड़ काटना नहीं चाहिए. जिसको सुनते ही तेज प्रताप यादव कहते हैं कि, ‘हां, अगर हम लोग पेड़ काट देंगे तो ऑक्सीजन कहां से मिलेगा."
ये भी पढ़ें-Viral Video: दिल्ली में बाइक चुराकर भाग रहे थे बदमाश, गार्ड ने 'चीते' की रफ्तार से गेट किया बंद