बिहार (Bihar) में एक शादी समारोह में शामिल हुए डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल (Viral Video) हो रहा है. वीडियों में महिलाएं पारंपरिक गीत (Traditional Songs) और गालियां सुनाती नजर आ रही हैं. तेजस्वी यादव के लिए महिलाएं 'सूट-बूट पहिने से केहू हीरो ना होला ऐ तेजस्वी' गाती दिख रही हैं,
ये भी पढ़ें: Maharashtra के डिप्टी CM की पत्नी अमृता फडणवीस की Reel पर बवाल, NCP ने उठाए सवाल
ये गाना सुन तेजस्वी समेत समारोह में मौजूद सभी लोग हंसते पड़े. इस दौरान तेजस्वी डांस करते हुए भी दिख रहे हैं. तेजस्वी के साथ उनके बड़े भाई और मंत्री तेज प्रताप यादव भी समारोह में मौजूद थे. बताया जा रहा है कि ये राबड़ी देवी के मुंहबोले भाई और आरजेडी के विधान पार्षद सुनील सिंह के बेटे का हल्दी कार्यक्रम था.