बिहार (Bihar) के डिप्टी सीएम (Deputy CM) और RJD नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में वो मजाकिया अंदाज में शादी के बाद हुए साइड इफेक्ट्स (Side Effect) का जिक्र कर रहे हैं. इस वीडियो (Video) में तेजस्वी कहते नजर आ रहे हैं कि पहले मैं भी फिट था, लेकिन शादी (Marriage) के बाद मोटा हो गया हूं.
इसे भी पढ़ें: Ganesh Chaturthi 2022: देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा गणेश चतुर्थी का पर्व, पीएम मोदी ने दी बधाई
दरअसल तेजस्वी यादव मंगलवार को खेल एवं युवा विभाग (Sports and Youth Department) की ओर से आयोजित सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि (Chief Guest) शामिल हुए थे. इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए तेजस्वी ने अपनी फिटनेस (Fitness) को लेकर कुछ ऐसा कहा, जिसकी खूब चर्चा हो रही है. वहां मौजूद लोगों को अपने बारे में बताते हुए तेजस्वी कह रहे हैं कि भले अब हम दिखने में मोटे हो गए हैं. वजन थोड़ा बढ़ गया है. अब शादी के बाद तो वजन बढ़ ही जाता है. मेरी पहले की तस्वीर निकाल के देखिए, मेरी एथलीट बॉडी (Athlete Body) होती थी.
इसे भी पढ़ें: Sonali Phogat: सोनाली फोगाट के पास है करोड़ों की संपत्ति, फार्म हाउस से जुड़े मौत के तार !
भरे मंच से तेजस्वी की बयान सुनकर वहां मौजूद लोग हंसने लगते हैं. तेजस्वी का ये अंदाज सुर्खियों में है. बता दें कि पिछले महीने बिहार दौरे पर गए पीएम मोदी (PM Modi) ने भी तेजस्वी को वजन कम करने की सलाह दी थी. पीएम की बात सुनकर वह मुस्कुराने लगे थे.