New Twist in Telangana Kidnapping: तेलंगाना के राजन्ना सिरिसिला जिले में बीच सड़क लड़की की किडनैपिंग और पूरी घटना का CCTV फुटेज वायरल होने के मामले में अब एक नया ट्विस्ट आया है. अगवा लड़की ने एक वीडियो जारी कर कहा है कि उसने किडनैपर से शादी (Marriage with kidnapper) कर ली.
ये भी पढ़ें: Kidnapping In Telangana: तेलंगाना में पिता के सामने बेटी का सरेआम अपहरण...वीडियो हुआ वायरल
लड़की का कहना है कि हमारी शादी एक साल पहले हुई थी, लेकिन तब वो नाबालिग थी, इसलिए माता-पिता ने शादी को स्वीकार नहीं किया. अब वो बालिग है लेकिन उसके पति के दलित होने के कारण परिजन अब भी उसकी शादी स्वीकार नहीं कर रहे हैं.