Terminalia Tomentosa Tree: इस धरती पर अनेकों ऐसे रहस्य हैं जिनसे पर्दा उठाना इंसानी हाथ में नहीं है. ऐसा ही एक करिश्माई वीडियो आंध्र प्रदेश से सामने आया हैं जहां एक पेड़ की छाल से लगातार नल की तरह पानी की धार निकल रही है. ये वीडियो आंध्र प्रदेश के पापिकोंडा राष्ट्रीय उद्यान का है. जिसे वन विभाग के अधिकारी IFS Narentheran ने शेयर किया है. इस पेड़ को 'इंडियन लॉरेल ट्री' कहा जा रहा है. बता दें ये पेड़ गर्मियों में अपने अंदर पानी एकत्रित कर लेता है.
शनिवार (30 मार्च) को, आंध्र प्रदेश वन विभाग के अधिकारियों ने अल्लूरी सीतारमा राजू जिले के रम्पा एजेंसी में पापिकोंडा राष्ट्रीय उद्यान में पाए जाने वाले एक भारतीय लॉरेल पेड़ (टर्मिनलिया टोमेंटोसा) की छाल को यह देखने के लिए काटा कि पेड़ वास्तव में गर्मियों में पानी जमा करता है या नहीं. इसका जो वीडियो सामने आया है उसमें देखा जा सकता है कि छाल काटते ही, इसमें से पानी की धार निकलने लगी. प्रभागीय वन अधिकारी जी.जी. नरेंद्रन वन विभाग की टीम का नेतृत्व कर रहे थे.
ये भी देखें : Viral Video: पुलिस बैरिकेड में आग लगाकर REEL बनाई, लिखा- डरते नहीं हैं...पुलिस ने ये लिया एक्शन