Wedding Viral Video : शादी-ब्याह में आपने दहेज को लेकर मारपीट की खबर जरूर सुनी होगी. लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि कोई शादी महज एक पापड़ के लिए (fight for papad) दंगल का मैदान बन जाए. पूरा मामला केरल के अलाप्पुझा (Alappuzha, Kerala) का है. यहां पापड़ को लेकर शादी में विवाद (marriage fight) खड़ा हो गया. खबरों के मुताबिक, मेहमानों को शादी की दावत में पापड़ नहीं देने पर लड़का और लड़की पक्ष में जमकर मारपीट हुई. इस घटना में 6 लोग घायल हो गए. अब इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल (Wedding Viral Video) हो रहा है.
Viral Video: राज ठाकरे की पार्टी के नेता ने बुजुर्ग महिला को मारा थप्पड़
खबरों के मुताबिक ये पूरा विवाद एक्सट्रा 'पापड़' मांगने से शुरू हुआ. लड़ाई तब शुरू हुई जब दूल्हे के परिवार के कुछ सदस्यों ने एक्सट्रा 'पापड़' मांगा, लेकिन उन्हें मना कर दिया गया. जिसके बाद दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गई. वायरल वीडियो में लोग एक-दूसरे को जूते-चप्पल से मारते नजर आ रहे हैं. लोगों ने एक-दूसरे को मारने के लिए कुर्सियों और मेजों का भी इस्तेमाल किया.