हिमाचल प्रदेश में मूसलाधार बारिश जारी है. कई जगहों से लैंडस्लाइड की खबरे आ रही हैं. नदियां उफान पर हैं. इस बीच रविवार को एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो आईएफएस अधिकारी प्रवीण कासवान ने शेयर किया है. वीडियो एक पुल का है जो कूड़े-कचरे से भरा दिखता है. वीडियो में चप्पलें, प्लास्टिक की खाली बोतलें, पन्नी, खाने-पीने के सामान के खाली पैकेट, कपड़े, लकड़ी के टुकड़े दिख रहे हैं. इस वीडियो को जिसने रिकॉर्ड किया, वह कहता है, 'ओह भाई साहब, मौत अगर देखनी हो तो यहां देखो.'
ये भी पढ़े: कसोल में फंसे 2000 पर्यटकों को सुरक्षित निकाला गया, CM सुक्खू ने किया हवाई सर्वेक्षण
बता दें कि हिमाचल में भारी बारिश, बाढ़ और भूस्खलन के चलते अलग-अलग राज्यों के सैकड़ों लोग फंसे हुए हैं. वहां दुर्घटनाओं में 31 लोगों की मौत हुई है. 1300 सड़कों पर यातायात प्रभावित हुआ है और 40 बड़े पुलों को नुकसान पहुंचा है. कुल्लू के सैंज इलाके में ही 40 दुकानें और 30 मकान बह गए. सरकारी स्कूलों को 15 जुलाई तक बंद रखा गया है.