सोमवार को रमजान के पहले दिन हैदराबाद के एक रेस्टोरेंट के बाहर भारी उमड़ पड़ी. दरअसल, हैदराबाद के मलकपेट के अजेबो रेस्टोरेंट ने रमजान के पहले दिन फ्री हलीम देने की घोषणा की थी...फिर क्या था, लोग हलीम का स्वाद लेने रेस्टोरेंट पहुंच गए और देखते ही देखते सैकड़ों लोग इकट्ठा हो गए. इतनी भीड़ को भला रेस्टोरेंट मैनेजमेंट कैसे हैंडल कर पाता?...तो तुरंत पुलिस को भीड़ को तितर-बितर करना पड़ा.
भीड़ पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज
एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें बेकाबू भीड़ रेस्टोरेंट में घुसने की कोशिश कर रही है वहीं पुलिसकर्मी हाथों में डंडा लेकर पुलिस को कंट्रोल करने की कोशिश कर रहे हैं. भीड़ पर पुलिस लाठीचार्ज भी करती दिखी. इस दौरान कुछ लोग पुलिस वैन के पास खड़े होकर वीडियो बनाते हुए भी दिखाई दिए,
वायरल वीडियो पर लोग मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि खाने तो हलीम गए थे लेकिन पड़ गईं लाठियां. वहीं कुछ यूजर्स रेस्टोरेंट मैनेजमेंट को इस घटना का जिम्मेदार बता रहे हैं.
ये भी पढ़े- VIDEO: ऑटो वाले की फर्राटेदार 'इंग्लिश' कर देगी हैरान...विदेशी टूरिस्ट के भी उड़े होश!