उत्तर प्रदेश के कौशांबी (Kaushambi) जिले में हर्ष फायरिंग का एक वीडियो(video) सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रहा है. वीडियो में दूल्हा बना युवक रिवाल्वर से कई राउंड फायरिंग करता दिखाई देता है. उसके पास खड़े लोग फायरिंग (firing)पर खुश नजर आते हैं. वीडियो 10 फरवरी का बताया जा रहा है. सोशल मीडिया पर वी़डियो के वायरल होते ही हड़कंप मच गया.
ये भी देखे: अज्ञात युवक ने बारात में आई दूल्हे की नाबालिग बहन से किया रेप, बीमार होने पर हुआ खुलासा
पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया
कौशाम्बी की करारी थाना पुलिस(police) मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. बताया जा रहा है हर्ष फायरिंग के दौरन वीडियोग्राफर ने फायरिंग का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया था. इस बात से गुस्साए दूल्हे और उसके साथियों ने वीडियोग्राफर(videographer) के साथ मारपीट भी की.
ये भी पढ़े:अयोध्या, नोटबंदी पर फैसला देनेवाले जस्टिस अब्दुल नजीर बने आंध्र प्रदेश के राज्यपाल