बच्चों की मासूमियत किसी का भी दिल जीत सकती है. अब 3 साल के इस मासूम को ही देख लो. जो अपनी मम्मी की शिकायत (Mummy Complaint) लेकर पुलिस (Police Complaint) के पास पहुंचा है. इसकी शिकायत में इतनी मासूमियत और सच्चाई थी कि SI खुद बैठकर शिकायत सुनने लगी और साथ में कागज पर शिकायत लिखती भी गईं.
Viral: अस्पताल में नर्सों ने डंडों से पीटा, वीडियो देख रह जाएंगे दंग...
'मेरी मम्मी को जेल में डाल दो'
ये पूरा मामला मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के बुरहानपुर (Burhanpur) का है. जहां देड़तलाई पुलिस चौकी में एक 3 साल का मासूम अपनी मां की शिकायत करने पहुंच गया. उसने पुलिस को बताया कि उसकी मां चोरी करती हैं, उन्हें जेल में डाल दो. बच्चे ने पुलिस से कहा, मम्मी मेरी कैंडी और चॉकलेट चुरा (Mummy steals my chocolate) लेती हैं. उनको जेल में डाल दो. बच्चे की ये प्यारी सी शिकायत सुनकर मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी अपनी हंसी नहीं रोक पाए. चौकी प्रभारी ने कागज उठाकर बच्चे की शिकायत लिखी. चौकी प्रभारी ने बच्चे के हस्ताक्षर भी मांगे जिसके बाद मासूम ने कागज पर आड़ी-तिरछी लकीरें उकेर दीं. दरअसल इस बच्चे की मां उसे नहला-धुलाकर काजल लगाना चाहती थी. लेकिन बच्चे को ये मंजूर नहीं था. जिसके बाद मां ने उसे एक तमाचा जड़ दिया. जिसके बाद गुस्से से लाल बच्चा पुलिस से न्याय मांगने पहुंच गया.