सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो वायरल (Video Viral) है जिसमें जंगल का राजा शेर कुत्तों के डर से भागता नजर (lion ran away from the fear of dogs) आ रहा है. जी हां, आपने सही सुना... आवारा कुत्तों के डर से शेर दुम दबाकर भाग रहा है.
Viral Video: मोबाइल पर आई कंप्यूटर जेनरेटेड आवाज...गुस्से से लाल हुईं दादी...देखें कमाल का वीडियो
यूं तो इस बात पर यकीन करना बेहद मुश्किल है लेकिन इस वीडियो को भला कोई कैसे झुठला सकता है. ये वीडियो गुजरात के गीर सोमनाथ (Gir Somnath) इलाके का बताया जा रहा है जहां के एक गांव में आधी रात को शेर घुस आया. शेर को देखते ही ग्रामीणों के होश फाख्ता हो गए लेकिन आवारा कुत्तों ने इसे गांव से दूर खदेड़ दिया जिसका गांववालो ने वीडियो बना लिया.