यूपी चुनाव (UP Elections) में हार-जीत को लेकर बदांयू में दो किसानों शेर अली और विजय कुमार के बीच अनोखी शर्त लगी. दोनों के बीच शर्त का एक लैटर सोशल मीडिया(social media) खुब वायरल हो रहा हैं. दोनों ने चुनाव में सपा-बीजेपी(SP-BJP) की हार-जीत के लिए 4 बीघे जमीन की जोत दांव पर लगा दी. इस शर्त का गवाह पूरा गांव बना था.
यह पूरा मामला 6 मार्च बदायूं के शेखूपुर विधानसभा क्षेत्र का है. बिरियाडांडी गांव में दो किसानों के बीच राजनीतिक भविष्यवाणी को लेकर बहस हो गई. दोनों के बीच बात इतनी बढ़ गई कि मामला पंचायत तक जा पहुंचा. इसके बाद दोनों पक्षों से पेपर हस्ताक्षर भी कराए गए. उधर, चुनाव नतीजों के बाद शेर अली 4 बीघा जमीन देने से मुकर गया है. बताया जा रहा है कि विजय सिंह शेर अली पर शर्त हारने के बाद जमीन देने का दवाब बना रहा है. अब मामला पुलिस के पास पहुंच गया है