एक कहावत तो आपने सुनी होगी कि 'जाको राखे साइयां, मार सके ना कोई'. यह कहावत यूपी (UP) के इटावा (Etawah) में सच साबित हो गई. जहां एक शख्स के ऊपर से ट्रेन गुजर गई, लेकिन उसे एक खरोंच तक नहीं आईं. ट्रेन के निकलते ही शख्स उठकर खड़ा हो गया. हादसे का यह वीडियो (video) सोशल मीडिया (social media) पर वायरल (viral) हो रहा है.
ये भी पढ़ें : Central Vista Avenue: सेंट्रल विस्टा एवेन्यू के लोग जल्द कर सकेंगे दीदार, देखें क्या हुए बदलाव?
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को इटावा के भरभना रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की अच्छी खासी भीड़ थी. भीड़ आगरा सुपरफास्ट इंटरसिटी एक्सप्रेस का इंतजार कर रही थी. जैसे ही ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर दो पर पहुंचने वाली थी. वैसे ही भीड़ दौड़ पड़ी. इस दौरान भोला सिंह नाम का शख्स पटरी पर गिर गया और ट्रेन की पटरी और प्लेटफॉर्म के बीच फंस गया.
दिनभर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
ट्रेन की पटरी और प्लेटफॉर्म के बीच फंसा भोला सिंह जब तक पटरी से उठकर प्लेटफॉर्म पर जाता, तब तक ट्रेन आ गई. हालांकि इस घटना में वो बाल-बाल बच गया और उसे एक खरोंच तक नहीं आई. जैसे ही ट्रेन निकली भोला सिंह उठकर खड़ा हो गया. इसके बाद उसने हाथ जोड़कर भगवान का शुक्रिया अदा किया और लोगों की तरफ भी हाथ जोड़कर उनका धन्यवाद किया.