PUBG का गेम हारने से मायूस 16 साल के लड़के ने पंखे से लटकर आत्महत्या कर ली. ये दिल दहला देने वाला मामला आंध्र प्रदेश के मछलीपट्टनम का है, जहां नाबालिग पबजी गेम में पहले राउंड में हार गया तो उसके सगे भाइयों ने उसका मजाक उड़ाया जिसके चलते उसने जिंदगी खत्म करने का फैसला ले लिया. मीडिया रिपोट्स के मुताबिक बच्चा गर्मियों की छुट्टियों में
रिश्तेदारों के पास आया था.
ये भी पढ़ें: PUBG killing: लड़के के पिता ने कहा, फोन आते ही समझ गया था, बेटे ने पत्नी को मार डाला
इस मामले को लेकर पुलिस ने बताया की 11 जून को नाबालिग अपने भाइयों के साथ पबजी खेल रहा था. और वह पहले राउंड में ही हार गया जिसके बाद भाइयों ने उसका मजाक बनाया और उसे चिढ़ाया. इस बात से वह बहुत डिप्रेस हो गया था. जब पिता ने अपने बेटे को परेशान देखा तो उन्होंने उसे गेम खेलने से मना कर दिया. इसने बच्चे को और भी ज्यादा डिप्रेशन में डाल दिया.
इसके बाद उसने रविवार को डिनर करने के बाद अपने रूम का दरवाजा बंद कर लिया. सुबह जब पिता ने दरवाजा खटखटाया तो अंदर से कोइ आवाज़ नही आई. इसके बाद जब कमरे को तोड़ा गया तो बच्चे की लाश पंखे से लटकी मिली. पुलिस ने मां की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच की जा रही है. बता दें कि लखनऊ ने हाल ही में पबजी खेलने से मना करने पर एक नाबालिग ने अपनी मां की गोली मारकर हत्या कर दी थी.