मध्यप्रदेश के इंदौर (Indore) में बदमाशों की रंगबाजी का एक वीडियो जमकर वायरल (Video Viral) हो रहा है. जिसमें एक बदमाश चाकू दिखाकर बस चालक को डरा-धमका रहा है. पूरा मामला खजराना थाना क्षेत्र (Police Station Khajrana) का है. जहां बेखौफ बदमाश हाथ में चाकू लेकर सिटी बस के चालक को डराते-धमकाते हुए नजर आ रहा है. वीडियो में देख सकते हैं कि बदमाश बस चालक को कभी चाकू से डराता है तो कभी उसके गले पर चाकू लगाकर जान से मारने कि धमकी देता है. इस दौरा बस चालक डरा हुआ नजर आ रहा है.
UKSSSC: उत्तराखंड में रद्द होंगी धांधली वाली सभी परीक्षाएं, पेपर लीक के आरोपियों पर लगेगा PMLA
पुलिस ने उतारी रंगबाजी
चाकू के दम पर रंगबाजी करने वाले बदमाशों के नाम अंकित और अतुल है. फिलहाल सिटी बस चालक की शिकायत पर पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी मैजिक ऑटो गाड़ी चलाते हैं. पुलिस ने आरोपिया का इलाके में पैदल जुलूस निकालते हुए सिटी बस के ड्राइवर और कंडक्टर से माफी भी मंगवाई. इसके साथ ही बदमाशों ने जिस सिटी बस में चाकू की नोक पर रंगबाजी दिखाई थी, पुलिस ने उसी बस में पोछा लगवाकर उनकी रंगबाजी उतार दी.
Yamuna Expressway: 1 सितंबर से सफर होगा महंगा, जानें कितना बढ़ेगा टोल टैक्स?