Raebareli Monkey Video: आज तक आपने बंदरों (Monkey) को तोड़-फोड़ करते और उत्पात मचाते देखा होगा. लेकिन आज हम आपको जिस बंदर से मिलाने जा रहे हैं, वो शराब पीता है (Monkey Drink Beer). सिर्फ पीता ही नहीं, बल्कि कैन की कैन बीयर देखते ही देखते गटक जाता है. दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमे एक अंदर को बीयर पीते देखा जा सकता है. पड़ताल की गई तो पता लगा कि ये वीडियो रायबरेली के गदागंज थाना क्षेत्र (Gadaganj Police Station of Rae Bareli) का है. बताया जा रह है कि ये बंदर शराब पीने का काफी शौकीन है. इतना ही नहीं शराब नहीं मिलने पर ये लोगों पर हमला भी कर देता है.
Gujarat Morbi Bridge Collapse: सामने आया CCTV फुटेज, देखते ही देखते नदी में समा गए लोग
बता दें कि बंदर की इस हरकत की वजह से वहां लोग काफी परेशान है. जो कोई भी वाइन शॉप (Wine shop) से शराब खरीदता है. ये बंदर उससे शराब छीन कर पी जाता है. इतना ही नहीं जब लोग इसे भगाते हैं, तो ये उन्हें काटने के लिए दौड़ पड़ता है. शराब नहीं मिलने पर ये बंदर लोगों पर हमला तक कर देता है और दुकान में घुस कर तोड़-फोड़ भी करता है. बंदर की हरकतों से परेशान दुकानदर ने अब इस मामले में आबकारी विभाग (Excise Department) को जानकारी दी है, जिसके बाद बंदर को पकड़ने की कवायद चल रही है.
Philippines news: फिलीपीन में कहर बना 'नालगा' तूफान, 100 से ज्यादा लोगों की गई जान