इटली (Italy)में एक विमान के टेकऑफ(Take-Off ) के दौरान हादसा हो गया. एटलस एयर के ड्रीमलिफ्टर बोइंग 747( Boeing 787 Dreamliner) विमान ने जैसे ही हवा में उड़ान भरी, तभी अचानक मेन लैंडिंग गियर टायर टेक ऑफ करते ही आग का गोला बन गया और विमान से अलग होकर नीचे जमीन पर जा गिरा. बताया जा रहा है कि यह घटना इटली के टारंटो एयरपोर्ट (Taranto Airport )की है.
ये भी देखे :खूंखार लिफ्ट से सावधान...! वीडियो देखकर कांप जाएंगे आप
जमीन पर जा गिरा जलता टायर
वायरल(viral) हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि टायर ने आग पकड़ी हुई है और फ्लाइट के टेकऑफ (Take-Off ) करने के साथ ही ये जमीन पर गिर जाता है. गिरने के दौरान जलते हुए टायर से एक पूंछ की तरह धुआं निकल रहा है बोइंग (Boeing)ने अपने एक बयान में बताया कि, कार्गो विमान ने अमेरिका के चार्ल्सटन इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Charleston International Airport)पर सेफ लैंडिंग की है, फिलहाल इस हादसे के वजहों की जांच की जा रही है. बताया जा रहा है कि, जो टायर विमान से अलग हुआ उसका वजन करीब 100 किलो है. यह टायर एयरपोर्ट के पास ही एक खेत से मिला. अब घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़े :बंदरों के हिस्से में 32 एकड़ जमीन, ऐसा है महाराष्ट्र का एक अनोखा गांव