वाराणसी हवाईअड्डे पर कस्टम अधिकारियों ने शनिवार को UAE से लौट रहे दो यात्रियों के पास से 33 लाख रुपये का सोना जब्त किया. शारजाह से एयर इंडिया की फ्लाइट के यात्रियों में से एक ने सोना अपने विग के नीचे एक थैली में छिपाया था. अधिकारी ने कहा कि विग के अंदर से सोना बरामद हुआ. वीडियो हैरान करने वाला है. अधिकारी उसकी विग हटाते हैं, तो उसके नीचे काले पैकेट में सोना सिर से चिपकाकर रखा गया था.
दरअसल, यह दोनों यात्री शनिवार को एयर इंडिया के विमान से संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के शारजाह से लौटे थे. कस्टम जांच के दौरान अधिकारियों को जब दोनों यात्रियों पर संदेह हुआ तो उनकी जांच की गई. इस दौरान दोनों के पास से कुल मिलाकर 33 लाख की कीमत का सोना बरामद किया गया.
ये भी पढ़ें: Ukraine में फंसे भारतीय, लौट सकेंगे स्वदेश...जानें कब से Air India शुरू कर रही है फ्लाइट