Delhi Metro News: पहले हम चोरी का मामला ज्यादातर ट्रेन में ही सुनते थे, पर अब मेट्रो में भी चोरी का एक वीडियो सामने आया है. हाल ही में एक शख्स ने चोरी करते हुए चोर की वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर ली. अब यह वीडियो वायरल हो गया है. वीडियो में साफ दिखता है कि दिल्ली मेट्रो में पकड़ी गई महिला चोर की जमकर पिटाई भी हुई है.
'एक्स' पर @gharkekalesh नाम के पेज से वीडियो शेयर किया गया है. वीडियो में यूट्यूबर सिंटू गुप्ता दिल्ली मेट्रो में घुस रही भीड़ के पीछे कैमरा लेकर चल रहे थे. वे साथ में बता भी रहे थे कि दो औरतें भीड़ में चोरी करने के चक्कर में है. वह चोरी करने वाली औरत का वीडियो भी बना रहे थे. जैसे ही वो चोरी करके उतरने लगती हैं तो सिंटू उन्हें रोकते हैं और जिस महिला का पर्स चोरी हुआ है उस महिला को भी उतरने को कहते हैं. वह कहते हैं- सुनिये बाहर आइये आपका पर्स चोरी हो गया है
.सिंटू महिला से उन औरतों को चेक करने के बोलता है तो एक औरत के हाथ से चोरी किया हुआ पर्स गिर जाता है. वहां भीड़ चोरों को थप्पड़ मारना शुरू कर देती है.
मंगलवार को शेयर किया गया वीडियो एक्स पर लाखों बार देखा गया है. एक यूजर ने लिखा- ''दिल्ली मेट्रो ऐसे चोरों का अड्डा बन गया है, ये लोग रोज जाने कितनों के पैसे चोरी करते हैं.''