मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन (Ujjain) स्थित महाकाल मंदिर (Mahakal Temple) में उस वक्त हंगामा खड़ा हो गया, जब भारतीय जनता युवा मोर्चा (Bharatiya Janata Yuva Morcha) के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या (Tejasvi Surya) बुधवार को महाकाल मंदिर में दर्शन करने पहुंचे. सूर्या के साथ कुछ कार्यकर्ता भी गर्भगृह में पहुंच गए. इसी बीच भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं और सुरक्षाकर्मियों के बीच जमकर बहस हो गई. पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है.
इसे भी पढ़ें: IT Raid : बंगाल के बाद अब महाराष्ट्र में मिला 'धनकुबेर', IT रेड में 390 करोड़ की बेनामी संपत्ती का खुलासा
जानकारी के मुताबिक महाकाल का दर्शन करने के लिए तेजस्वी सूर्या के साथ अन्य कार्यकर्ता भी गर्भगृह में जाना चाहते थे. कुछ कामयाब हो गए, जबकि बड़ी संख्या में मौजूद कार्यकर्ताओं को सुरक्षाकर्मियों ने नंदी हॉल (Nandi Hall) तक जाने से रोक दिया. इसी बात से नाराज युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने हंगामा शुरू कर दिया और बैरिकेटिंग हटाकर जबरदस्ती अंदर चले गए. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मंदिर प्रशासन के स्टाफ से भी धक्का मुक्की भी की.
इसे भी पढ़ें: Gurugram News: गुरुग्राम के क्लब में युवती से छेड़छाड़ और मारपीट के बाद एक्शन में पुलिस, 6 गिरफ्तार
बताया तो यहां तक जा रहा है कि युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं और स्टाफ के बीच मारपीट भी हुई. हालांकि इस मामले में फिलहाल कोई भी कुछ भी कहने से बच रहा है. उधर उज्जैन के कलेक्टर आशीष सिंह (Collector Ashish Singh) ने पूरे मामले को गंभीरता से लिया है. और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है.