Tej pratap yadav: बिहार के वन और पर्यावरण मंत्री (Forest and Environment Minister) तेज प्रताप यादव (Tej Pratap yadav) अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं. इस बार उनका एक वीडियो सोशल मीडिया (social media) पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे वो साइकिल पर सवार (bicyclisttej pratap) होकर विधानसभा जाते दिखाई दे रहे हैं.
Viral News: पब्लिक के सामने हाथ जोड़ते नजर आए इंस्पेक्टर साहब, जानिए क्या है कारण...?
वहीं, वीडियो के बैकग्राउंड में गाना सुनाई दे रहा है. गाने के बोल कुछ इस तरह है कि 'न GM होंगे न DM होंगे... तेज प्रताप CM और PM होंगे'. बता दें कि इस वीडियो को खुद तेज प्रताप यादव ने अपने ऑफिशियल इंस्टा हैंडल से शेयर किया है, जिसके बाद इसे कई लोगों ने शेयर किया है. अब तक इस वीडियो को 45 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.