कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में चोरों ने पूरी की पूरी एटीएम (ATM) ही चुरा ली. चोरी का सीसीटीवी फुटेज (cctv footage)सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक, मामला दक्षिण-पूर्व बेंगलुरु के एक उपनगर बेलंदूर (Bendoor) का है. जहां शनिवार देर रात 2.45 बजे चोरों ने बैंक ऑफ बड़ौदा(Bank of Baroda) का एटीएम चुरा लिया.
ये भी पढ़े:20 रुपये के लिए दबंगों ने पीटा, आहत होकर युवक ने की खुदकुशी
ATM उखाड़ ले गए चोर
रिपोर्ट के मुताबिक, एटीएम (ATM) से पैसे नहीं निकले, तो चोरों ने पूरा का पूरा एटीएम ही उखाड़ लिया. बताया जा रहा है एटीएम में करीब 3.13 लाख कैश थे. सीसीटीवी फुटेज में चोरों को एटीएम मशीन के साथ एक ट्रक में भागते देखा जा सकता है. खबर के मुताबिक चोरों ने आउटर बेंगलुरु(Bengaluru) में एटीएम तोड़कर कैश निकाल लिए और एटीएम को वहीं फेंक दिया. वीडियो के जरिए पुलिस ने सभी पांचों चोरों की पहचान कर ली है. इनमें से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि बाकी 4 आरोपी फरार चल रहे हैं. पुलिस उनकी तलाश में जुटी है.
ये भी देखे:जालोर में मृतक दलित के परिवार पर भी जानलेवा हमला, पुलिस ने बता रही है पुराना मामला